उत्तराखंड में अचानक से कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शनिवार शाम 7.30 पर जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 174 नए मामले सामने आए और 60 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 4276 हो गई है जबकि 3081 मरीज ठीक हुए हैं। शनिवार को सबसे ज्यादा मामले देहरादून से 50 रहे। इसके अलावा नैनीताल से 36 मामले सामने आए। वहीं ऊधमसिंह नगर 45, हरिद्वार 27, अल्मोड़ा 7, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और टिहरी में तीन-तीन मामले सामने आए। उत्तराखंड में रिकवरी रेट 72.05 प्रतिशत हो गया है, पिछले हफ्ते तक यह 80 प्रतिशत के आसपास था।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही सरकार ने शनिवार और रविवार को 4 जिलों में लॉकडाउन लगाया है। जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उससे साफ है कि सरकार लोगों की सुरक्षा हेतु कोई बड़ा फैसला ले सकती है। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोरोना वायरस अब कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है। कई जगहों पर बिना ट्रैवल हिस्ट्री के मामले सामने आ रहे हैं जो स्थानीय प्रशासन के लिए सिर दर्द का विषय बन गया है।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस की कुल संख्या पर एक नजर
अल्मोड़ा 211, बागेश्वर 95,चमोली 81,चंपावत 74, देहरादून 1049, हरिद्वार 482,नैनीताल 684,पौड़ी 182,पिथौरागढ़ 80,रुद्रप्रयाग 67,टिहरी 450, ऊधमसिंह नगर 717 और उत्तरकाशी में 105 केस सामने आए हैं।