उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस के 24 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या अब 493 हो गई है। राज्य में अभी 407 एक्टिव केस हैं जबकि चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 79 मरीज ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। कुछ देर पहले ही हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है।
गुरुवार को तीन जिले से सामने आए नतीजे- मेडिकल बुलेटिन दोपहर 2 बजे
देहरादून से 2, हरिद्नार से 8 , टिहरी से 10 और 4 मामले प्राइवेट लैब से सामने आए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस की कुल संख्या जिला वाइस- 493
अल्मोड़ा में 21 मामले, बागेश्वर 8, चमोली 11, चंपावत 8, देहरादून 80, हरिद्वार 43, नैनीताल 138, पौड़ी 23, पिथौरागढ़ 20, रुद्रप्रयाग तीन, टिहरी 62, ऊधम सिंह नगर 57, उत्तरकाशी 10 और प्राइवेट लैब 9 केस सामने आए हैं।