रात 8 बजे के मेडिकल बुलेटिन पूरे राज्य को सकते में डाल दिया है। अभी-अभी उत्तराखंड में 114 नए केस सामने आए हैं। यह मामले 7 जिलों से सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले नैनीताल जिले से सामने आए हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक नैनीताल जिले से 82 कोरोना वायरस के केस सामने आए है। सभी प्रवासी हैं और अब राज्य में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 716 हो गई है। जबकि राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। उत्तराखंड में अब 102 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है।
रात 8 बजे सामने आए मेडिकल बुलेटिन पर नजर
- देहरादून में 17 मामले सामने आए हैं।
- पौड़ी में दो मामले सामने आए हैं।
- उत्तराकाशी में 4 मामले सामने आए हैं।
- हरिद्वार में एक मामला।
- अल्मोड़ा में 6 मामले।
- नैनीताल में 82 मामले।
- ऊधम सिंह नगर में एक मामला।
कुछ देर पहले सामने आए 114 में से 92 केस प्रवासियों से जुड़े हैं। कुछ की जानकारी सामने नहीं आई है और कुछ संक्रमितों के संपर्क में आए थे।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस की कुल संख्या जिला वाइस- 716
अल्मोड़ा में 45 मामले, बागेश्वर 16, चमोली 11, चंपावत 8, देहरादून 154, हरिद्वार 48, नैनीताल 222, पौड़ी 28, पिथौरागढ़ 21, रुद्रप्रयाग 5, टिहरी 70, ऊधम सिंह नगर 62, उत्तरकाशी 14 और प्राइवेट लैब 12 केस सामने आए हैं।