हल्द्वानी: लॉकडाउन के चलते देशभर में खेल समेत सभी तरह की गतिविधियां बंद हैं। हर कोई घर पर है। खिलाड़ियों के लिए यह वक्त सबसे ज्यादा कठिन है। वह घर पर ही है लेकिन फिटनेस पर ध्यान रख रहे हैं। उत्तराखंड के खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करते हुए कुछ वीडियो फेसबुक पर अपलोड किए गए हैं। इन वीडियोज पर खिलाड़ियों ने लॉकडाउन के नियम पालन करने की अपील जनता से की है। उत्तराखंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने राहत कोष में डोनेशन व जरूरतमंदों के लिए जरूरी सामाग्री भी पहुंचाई हैं।
एक वीडियो सामने आए है उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला का । दीपक बागेश्वर में हैं और वहां के खेतों पर अभ्यास कर रहे हैं। दीप उत्तराखंड क्रिकेट टीम ( 2018/2019) का पहले सीजन में हिस्सा थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 विकेट लिए थे। बीते सीजन में वह चोट के वजह से मैदान से दूर रहे।
साल 2018-2019 सीजन में उत्तराखंड क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी में नॉकआउट में जगह बनाई थी। इसमे दीपक का काफी बड़ा रोल रहा था। उन्होंने 8 मुकाबलों में खेले और एक पारी में 5 व उसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा 6 बार किया। दीपक ने कोच राज कुमार शर्मा के साथ काफी वक्त बिताया है। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय कोच को भी दिया था। बता दें कि राज कुमार शर्मा विराट कोहली के भी कोच हैं और पूरे देश में उनका काफी नाम है।
बीते सीजन उत्तराखंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और टीम में दीपक की कमी साफ दिख रही थी। जिस प्रकार से दीपक अभ्यास कर रहे हैं, हम उम्मीद कर सकते हैं कि वह मैदान पर जोरदार वापसी करेंगे और एक बार फिर उत्तराखंड क्रिकेट टीम को जीत की पटरी पर वापस लाएंगे। मैदान के अलावा दीपक सामाजिक कार्यों में जुटे हैं। जिले में उन्होंने जरूरतमंदों के लिए राशन की व्यवस्था की है।