हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरे देश में चल रही है। जनता को मतधिकार का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इस मुहिम में तमाम बड़ी हस्तियों को जोड़ा गया है। उत्तराखण्ड के विख्यात आईएएस व हरिद्वार के डीएम दीपक रावत ने अपने ही अंदाज में लोगों को चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया। इसके लिए वो सिंगर के रूप नें दिखाई दे रहे हैं। इस गाने में वो कह रहे है कि अपने मत से अपनी नगरी का निर्माण करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वो 11 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में जुट कर लोकतंत्र को मजबूत बनाए। डीएम दीपक रावत उत्तराखण्ड में काफी पसंद किए जाते हैं और उम्मीद जताई जा रही है उनका ये गीत राज्य में वोट प्रतिशत बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल को होगी। 2019 लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। उत्तराखण्ड की पांच लोकसभा सीट के लिए मतदान 11 अप्रैल को ही होगा। वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजें 23 मई को सामने आएंगे।लोकसभा के साथ ही ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश विधानसभा के चुनाव भी होंगे।
17वीं लोकसभा के गठन के लिए 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे। 18 से 19 साल के डेढ़ करोड़ वोटर इस चुनाव में पहली बार हिस्सा लेंगे।मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक आठ करोड़ 43 लाख नए मतदाता इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 10 लाख पोलिंग बूथ पर वोट डाले जाएंगे. हर पोलिंग बूथ पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा।1950 टोल फ़्री नंबर पर वोटिंग लिस्ट से जुड़ी जानकारी ले सकेंगे। कोई भी शख्स आचार संहिता के उल्लंधन की जानकारी एक एंड्रॉयड एप के जरिए दे सकता है। शिकायतकर्ता की पहचान उजागर नहीं की जाएगी. और इस पर जांच करक एक्शन लिया जाएगा।इसके अलावा ईवीएम मशीन को जीपीएस के जरिए ट्रैक किया जाएगा। चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों के सोशल मीडिया प्रचार पर भी नज़र रखेगा। इसके साथ ही चुनाव आयुक्त ने बताया कि फेसबुक-गूगल ने भी चुनाव को देखते हुए कंटेट की खास निगरानी करने का हमें पूरा आश्वासन दिया है।