देहरादून: राजधानी देहरादून से एक चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है। हाथ का ऑपरेशन कराने के हॉस्पिटल पहुंची के अचानक गायब होने से स्वास्थ्य विभाग में सनसनी मच गई है। मामला मंगलवार को सामने आया। अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को इसकी तहरीर दी है। इस घटना के सामने आने के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रुद्रप्रयाग जिले की एक युवती हाथ में हुए घाव के उपचार के लिए अस्पताल आई थी। युवती को प्राथमिक उपचार के बाद हाथ के ऑपरेशन के लिए वार्ड में भर्ती कर दिया गया।
मंगलवार को युवती का ऑपरेशन किया जाना था। सोमवार दोपहर युवती के हाथ पर बने घाव की मरहम पट्टी की गई, उसके बाद देर शाम तक युवती वार्ड में ही थी। रात को वार्ड में युवती को पर युवती वार्ड में नहीं थी तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने युवती के बाहर जाकर खाना खाने की बात सोचकर इस ओर ध्यान नहीं दिया।
मंगलवार सुबह ऑपरेशन के लिए कर्मचारी जब युवती को बुलाने पहुंचा तो वो वहां नहीं थी।इसके बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। उसे खोजने की कोशिश की गई और जब वो नहीं मिली तो अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रबंधन का कहना है कि युवती को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एक अन्य युवती लेकर आई थी, उसके बाद से मरीज के किसी भी तीमारदार को नहीं देखा गया। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप चौहान ने जानकारी दी कि युवती के परिजनों की कोई जानकारी अस्पताल प्रबंधन को नहीं है। उधर, शहर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि मुझे इस मामले में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
30 बैड के इस अस्पताल में हर रोज मरीज भी भर्ती होते हैं। बावजूद इसके अस्पताल परिसर में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। अस्पताल में कुछ समय पहले चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन वर्तमान में चारों ही काम नहीं कर रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं किया गया है।