Uttarakhand News

उत्तराखंड में नई पहलः वोट वाली स्याही दिखाने पर यहां मिलेगा डिस्काउंट


देहरादूनः भारत में लोकतत्रं का सबसे बड़ा त्योहार लोकसभा चुनाव के शुरू होते ही कई नेता जहां चुनाव प्रचार में जुट गये है। तो कई ऐसे भी लोग है जो भारत के हर एक व्यक्ति को मतदान की अपील करते नजर आ रहे है। यही कारण रहा कि  2014 के लोकसभा चुनाव में भी कुछ ऐसे  तरीका अपनाया था जिसमें कई डॉक्टरों ने वोट करके आने पर  इलाज में छूट पाइए जैसे प्रस्ताव लोंगो के समक्ष रखे गये।  दिल्ली सहित पूरे देश में वोटिंग के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए डॉक्टरों की तरफ से विशेष छूट दी गयी। जहां एक तरफ इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने 25 पर्सेंट के छूट का ऐलान किया था तो वहीं इंटिग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन के डॉक्टरों ने उंगली पर स्याही के निशान दिखाने पर 50 पर्सेंट छूट देने की घोषणा की थी।इसी क्रम में इस बार भी चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने को कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।2019 लोकसभा चुनाव में जसपुर में व्यापारी एवं डॉक्टरों ने वोट प्रतिशत बढ़ाने में एक  पहल करते हुए वोट डालने वालों को छूट देने की बात कही है।  स्याही लगी अंगुली दिखाने पर मतदान के बाद से सात दिन तक यह छूट रहेगी।बता दें कि 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग लोगों को वोट डलवाने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहा है। ऐसे में जसपुर के व्यापारी एवं डॉक्टर वोट प्रतिशत बढ़ाने को आगे आए हैं। होंडा एजेंसी के स्वामी नवदीप विश्नोई ने बताया कि चुनाव में मतदान करने के बाद अंगुली पर लगी स्याही दिखाने पर वह होंडा बाइक की खरीद पर पांच सौ से लेकर एक हजार रुपये तक की छूट देंगे।मेट्रो अस्पताल के स्वामी डॉ.यूनूस चौधरी ने कहा कि वह ओपीडी पर्चे में 50 प्रतिशत छूट देंगे तथा 20 प्रतिशत छूट खून की जांचों में दी जाएगी। उर्मिला नर्सिंग होम के स्वामी डॉ.राजीव ने भी अल्ट्रासाउंड में विशेष छूट देने की बात कही है। जीवन रेखा सिटी स्कैन सेंटर के स्वामी डॉ.एमपी सिंह ने कहा कि एमआरआई पर पांच सौ तो सिटी स्कैन कराने पर तीन सौ रुपये की छूट दिलाएंगे। खून की जांच कराने पर भी छूट देने की बात कही है।

यहीं कथन  मोबी सिटी के स्वामी अंकुर विश्नोई ने भी मोबाइल खरीद पर दो सौ से पांच सौ रुपये तक की छूट रखी है। गहलौत नर्सिंग होम की स्वामी डॉ.जीतू गहलोत ने बताया वह मतदान करने वाले वोटर को अल्ट्रासाउंड पर तीन सौ छूट देंगी। साथ ही खून की जांचों पर भी 25 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।

Join-WhatsApp-Group

 

To Top