हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामले देश में कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। महामारी लगातर अपनी चपेट में लोगों के ले रही है और यह ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जनता सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक देशभर में लॉकडाउन लगाया हुआ है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 42 मामले सामने आए हैं। दो दिन पहले एक उत्तराखंड में एक बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। देशभर से कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं, जहां देखने को मिला है कि छोटे बच्चे हॉस्पिटल में भर्ती हैं और नर्स उन्हें मां का प्यार दे रही है। इसी के संबंध में केंद्र मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल ने अपने ट्विटर अकांउट पर वीडियो अपलोड किया है। यह वीडियो किसी हॉस्पिटल का है। जहां पर नर्स एक पीडित बच्ची को दुलार रही है। ये वीडियो कहा का है इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। इस पोस्ट को हजारो लोगों ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इस वीडियो ने लाखों भारतीयों को भावुक कर दिया है। कोरोना वॉरियर्स जिस प्रकार से जान जोखिम में डालकर इस धरती को बचा रहे हैं। अगर हम कोरोना को मात देने में कामयाब रहते हैं तो ये धरती उनका कर्ज शायद ही कभी चुका पाए।
हमारे वैदिक सनातन धर्म में माँ के स्थान को देवताओं से भी ऊपर बताया गया है। वेद कहते हैं कि "मातृ देवो भव:" और आज के परिप्रेक्ष्य में इसका साक्षात उदाहरण और क्या हो सकता है, जब एक नवजात बच्ची को हमारी 2 नर्से बहिनें उसकी माँ का प्यार-दुलार दे रही हैं। #IndiaFightsCoronavirus pic.twitter.com/tb6FJuKR86
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 19, 2020
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,712 हो गई है। जिसमें 12,974 सक्रिय हैं, 2231 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 507 लोगों की मौत हो गई है।
