देहरादूनः इस समय पूरा भारता कोरोनो वायरस से लड़ रहा है। पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है। लोग काफी डरे हुए हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इस लॉकडाउन को नजरअदांज कर रहे हैं। ऐसा ही एक चौका देने वाला मामला हरिद्वार से सामने आया है। जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने खुद को कोरोना पीड़ित बताकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को काफी परेशानी में डाल दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कनखल के एक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया।
बता दें कि रविवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को एक युवक ने खुद सूचना दी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। यह सुनकर बारगी पुलिस के होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस ने तुरंत फोन करने वाले का नंबर निकालकर हरिद्वार कोतवाली पुलिस को दिया। कोतवाली पुलिस कुछ ही मिनट में युवक के घर के बाहर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि जब वह युवक के घर पहुंची तो वह शराब के नशे में धुत था और वह खुद को कोरोना संक्रमित बताकर पुलिस को डराता रहा। यह देख पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया। काफी देर तक युवक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के पसीन छुड़वाता रहा। हंगामा होने लगा तो आस-पड़ोस के लोग भी घर के सामने जमा हो गए।
पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से युवक पर जैसे-तैसे काबू पाया। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी का कहना है कि युवक नींबू का घेर अपर रोड का रहने वाला है। वो शराब के नशे में धुत था। युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कनखल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट कर दिया है। पुलिस ने बताया कि अभी युवक का सैंपल नहीं लिया गया है। सैंपल लेने के बाद ही इस बारे में कुछ पता चल सकेगा।