हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना कुछ देर में शुरू होगी। इस लम्हें के लिए पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बात नैनीताल जिले की 6 विधानसभा की करें तो 943 बूथों की मतगणना एबीपीजी कॉलेज में होगी। प्रशासन ने मतगणना के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए है। मतणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, वहीं दोपहर तक रुझान आने लगेंगे। मतगणना स्थल में तीन लेयर सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल के सौ मीटर के दायरे पर धारा 144 लगाई गई है। मतणना तो देखते हुए हल्द्वानी शहर का रूट भी डायवर्ट किया गया है। 14 राउंड की काउंटिंग के बाद देर शाम तक आएंगे नतीजे। बता दें कि पहले पोस्टल बैलेट के रुझान सामने आएंगे। वहीं ईवीएम 8.30 बजे खुलेगी और 9 बजे तक उसके रुझान सामने आने लगेंगे।
बात नैनीताल लोकसभा सीट की करें तो इस बार जनता को नया सांसद मिलने वाला है। कांग्रेस की ओर हरीश रावत और भाजपा की ओर अजय भट्ट मैदान पर थे। लोकसभा चुनाव में जीत इन दोनों राजनेताओं के राजनीतिक करियर को नई उडान देगी। उत्तराखंड की नैनीताल-उधमसिंह सीट पर 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इस बार वोटिंग प्रतिशत 66.39% रहा था। वहीं 2014 में यह आंकड़ा 66.89% था।
साल 2014 के नतीजे
2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने 2 लाख 84 हजार 717 वोटों से जीत हासिल की थी। इस चुनाव में भगत सिंह कोश्यारी को 6 लाख 36 हजार 769 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के करण चंद सिंह बाबा को 3 लाख 52 हजार 52 वोट मिले थे। यहां तीसरे नंबर पर रहे थे बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लायक अहमद. उन्हें 59 हजार 245 वोट मिले थे। साल 2014 में उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीट भाजपा के पक्ष में रही थी।
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट उत्तराखंड के दो जिलों नैनीताल और उधमसिंह नगर में फैला है। इस लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 14 सीटें आती हैं। नैनीताल जिले में भीमताल, हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआं, नैनीताल, सीटें हैं. जबकि उधमसिंह नगर जिले में बाजपुर, गदरपुर, जशपुर, काशीपुर, खटीमा, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर और सितारगंज सीट आती हैं।2017 के विधानसभा चुनाव में भीमताल सीट पर निर्दलीय राम सिंह कैड़ा ने जीत हासिल की है. हल्द्वानी और जशपुर सीट पर कांग्रेस की इंदिरा हृदयेश चुनाव जीती हैं. बाकी सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।