Nainital-Haldwani News

अब हल्द्वानी के लोग जल्द कर सकेंगे इलैक्ट्रिक ट्रेन का सफर, जानिए और शेयर करें


हल्द्वानीः रेल में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। करोड़ों की लागत से रामनगर से मुरादाबाद, लालकुआं रेलवे मार्ग पर जल्द इलैक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। निविदा प्रक्रिया के बाद रेलवे के ही विद्युत इंजीनियर विभाग को जिम्मा सौंपा गया है। रेलवे ने अधिकतर क्षेत्र में बड़ी रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर डिजीवन में कुछ क्षेत्र बचा है। रामनगर से गोट होते हुए मुरादाबाद जोड़ने और काशीपुर से गूलरभोज होते हुए लालकुआं तक रेलवे लाइन भी इलेक्ट्रिक करने की प्रक्रिया 2018 से चल रही है।

बता दें कि विभागीय टीम दोनों रेलवे लाइनों का निरीक्षण कर चुकी है। एक वर्ष पूर्व निविदा भी हो चुकी है। लखनऊ स्थित रेलवे के विद्युत इंजीनियर (आरई) विभाग को निर्माण का जिम्मा मिला है। रेलवे जंक्शन काशीपुर में 32000 केवी का बिजली सब स्टेशन बनना है। काशीपुर, लालकुआं, रुद्रपुर, खटीमा, बीसलपुर में ट्रैक्शन डिपो बनाए जाएंगे। प्रत्येक डिपो में सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत को तैनात होगा। सभी डिपो को कंट्रोल रूम इज्जतनगर डिवीजन में बनेगा।

वर्तमान में कासगंज से पीलीभीत लाइन में काम चल रहा है। इसके बाद यहां का कार्य शुरू होगा।काशीपुर रेलवे जंक्शन से एक एक्सप्रेस, एक सुपरफास्ट, दो मेल एक्सप्रेस, चार पैसेंजर ट्रेन डीजल इंजन से संचालित होती है। पैसेंजर ट्रेन से मुरादाबाद तक जाने के लिए दो से तीन घंटे का समय लगता है। हरिद्वार, देहरादून, मुरादाबाद, बरेली, दिल्ली, जैसलमेर राजस्थान, बांद्रा, लखनऊ सहित विभिन्न स्थानों के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। इलेक्ट्रिक लाइन होने से ट्रेनों को रफ्तार मिलेगी। इलेक्ट्रिक रेल की वजह से यात्रियों के आने जाने में समय की बचत होगी। किराया कम होने के साथ-साथ लोगों का ट्रेन से सफर करने की ओर रुझान बढ़ेगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर टीआरडी सुशील कुमार का कहना है कि काशीपुर जंक्शन क्षेत्र के रेलवे मार्ग की विद्युतीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। एक वर्ष के भीतर कार्य शुरू होने की संभावना है। 

To Top