हल्द्वानी: पुरानी आईटीआई स्थित गौजाजाली में 5000 पेटियां शराब मिलने के बाद आबकारी विभाग चौकन्ना हो गया है। क्षेत्र में शराब का अवैध व्यापार कर रहे लोगों पर नकेल कसने की कवायत शुरू हो गई है। इसी दिशा में एसडीएम एपी वाजपेई ने मारा हल्द्वानी-लालकुंआ से सटे बिन्दुखत्ता के कई स्थानों में छापा मारा। इस दौरान उन्होंने 40 पाउच कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान किशन पुत्र किर सिंह के रूप में हुई है, जिसे प्रशासन की टीम ने खुरियखत्ता से गिरफ्तार किया। इस छापेमारी के दौरान आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र बिष्ट भी प्रशासन की टीम के साथ मौजूद रहे। वहीं इस छापेमारी के बाद एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली में सवाल खड़े उठने लग गए हैं। सूत्रों की मानें तो प्रशासन औप आबकारी विभाग को लालकुआं क्षेत्र से लगातार अवैध शराब की बिक्री की बात सामने आ रही थी, लेकिन पुलिस इससे अंजान बनी रही। वहीं प्रशासन ने इस कार्रवाई में पुलिस को इनबोल्ब भी नहीं किया।
हल्द्वानी में मॉनसून के साथ फेंडशिप डे स्पेशल धमाका डिस्काउंट लेकर आया VICC
बता दें कि गुरुवार को आबकारी विभाग ने पुरानी आईटीआई बरेली रोड से करीब 2 करोड़ रुपए की अवैध शराब के जखेरे को पकड़ा था। इस अवैध शराब को आगामी निकाय चुनाव में भुनाने की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने करीब 5000 पेटियां जब्त की हैं, जिन्हें देर रात तक कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग के गौदाम पर रखा गया। इस मामले के तार बड़े शराब माफिया और नेताओं से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। वहीं पुलिस ने मौके से चौकीदार को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ जारी है। यह गोदाम टाइल्स का था जहां पर इतनी बड़ी मात्रा में शराब छिपाई गई थी। डीएम विनोद कुमार सुमन ने देर रात मौके का निरीक्षण किया और आबकारी विभाग की तारीफ की। इस कार्रवाई को राज्य की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है जहां पर विभाग ने 2 करोड़ से अधिक की शराब बरामद की हो। इस खुलासे के बाद से प्रशासन और विभाग चौकन्ना हो गया है और शहर में छापेमारी का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।