लॉकडाउन के चलते लोग घरों के अंदर हैं। ऐसे में मोबाइल ही उनका साथी है। सोशल मीडिया ( SOCIAL MEDIA) पर लोगों की नजर बनें रहती है और खासकर कोरोना वायरस के अपडेट को लेकर। कई बार एक गलत जानकारी के वजह से माहौल खराब हो रहा है। इस तरह का मामला बुधवार सामने आया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई, जिसमे बताया गया कि आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) की लोहाघाट वाहिनी के एक जवान कोरोना पॉजिटिव है। कई लोगों ने बिना जांचे खबर को शेयर करना शुरू कर दिया। इसके बाद आईटीबीपी के कमांडेंट सुभाष चंद्र यादव और पुलिस विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि यह केवल एक अफवाह है। मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है और एसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट ( fake news) डालने वाले का पता लगाया जा रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दूूसरी ओर लोहाघाट के एसडीएम आरसी गौतम ने आईटीबीपी के कमांडेंट से बात की। कमांडेंट ने कहा कि आईटीबीपी की लोहाघाट वाहिनी में कोई जवान कोरोना संदिग्ध नहीं है और ना ही आईटीबीपी कैंपस को सील किया गया है। लॉकडाउन के चलते बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। बता दें कि आईटीबीपी की लोहाघाट वाहिनी को चंपावत और पिथौरागढ़ जिले का आईटीबीपी का क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में अवकाश के बाद लौटने वाले हर अधिकारी-जवान को सुरक्षा को देखते हुए लोहाघाट आईटीबीपी कैंपस में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है। परिसर में कुछ 40 जवानों को क्वारंटीन किया गया है। जवानों के लिए अलग बैरक बनाई गई है, जहां खाने-पीने और दवा की पूरी व्यवस्था की गई है। क्वारंटीन पूरा होने पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इन कर्मियों को उनकी यूनिटों में भेजा जाता है।