जिस बात का डर था वही हो गया। उत्तराखंड के 7 जिलों में कोरोना वायरस ने दस्तक नहीं दी थी और प्रशासन के लिए यह राहत थी। लेकिन प्रवासियों के लौटने के बाद ये खतरा बढ़ रहा था और कोरोना वायरस का मामला भी सामने आ गया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 68 पहुंच गया है। कोरोना वायरस संक्रमित युवक को जिला हॉस्पिटल उत्तरकाशी में आइसोलेशन में रखा गया है। कल रात ही युवक की ऋषिकेश एम्स से कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि की रिपोर्ट आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिले में गुजरात से लौटा युवक कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है।कोरोनावायरस संक्रमित युवक डुंडा ब्लाक का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि 32 साल का युवक हाल ही में गुजरात के सूरत से लौटा था। 32 वर्षीय युवक में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। उत्तरकाशी जिला ग्रीन जोन में हैं। युवक के साथ कुछ अन्य लोग भी गुजरात से पहुंचे थे और सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है।यह सभी लोग गुजरात सुरत ( 4) युवक बाइक से उत्तरकाशी पहुंचे थे।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की मेडिकल व्यवस्था के बारे में हर कोई परिचित हैं। ये बात प्रवासियों को भी समझनी चाहिए। हम ये नहीं कह रहे हैं कि वो परेशान नहीं है लेकिन जिस तरह से वह घर वापसी को लेकर अपनी मांग कर रहे हैं, उसके बजाय अपने रहने और खाने की व्यवस्था पर जोर दिया जाता तो शायद कोरोना वायरस की एंट्री को पहाड़ पहुंचने से रोका जा सकता था।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 34 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 08 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 10 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01 उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 13 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1