Nainital-Haldwani News

भूप्पी हत्याकांड: पकड़ा गया गौरव गुप्ता, इस तरह की थी बचने की कोशिश


हल्द्वानी: भूप्पी हत्याकांड में शामिल आरोपी गौरव गुप्ता को पुलिस ने पकड़ लिया है। नैनीताल एसएसपी एसके मीणा ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी गौरव गुप्ता को पुलिस ने मैनपुरी से गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मैनपुरी भाग गया था। खबर यह भी है कि आरोपी गौरव गुप्ता यूपी के किसी माननीय के संरक्षण में था। बता दें कि रविवार को भूपेंद्र उर्फ भुप्पी पांडे की हत्या के बाद आरोपी त्रिलोक नगर निवासी सौरभ गुप्ता को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था। घटनास्थल से सौरभ का भाई गौरव गुप्ता भीड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गया था।

वहीं इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। हत्याकांड के बाद पूरे हल्द्वानी में सनसनी मच गई थी। पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। आरोपी को पकड़ने के लिए एसएसपी ने पुलिस की छह टीमें लगाईं थीं। एक टीम ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ था। दूसरी टीम आगरा और मैनपुरी की तरफ गई थी। मैनपुरी में ही गुप्ता बंधुओं का पैतृक घर होने की बात कही जा रही है।


पुलिस ने गौरव गुप्ता के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया था। इससे उसके छिपने का ठिकाना पता लगने पर पुलिस उसके नजदीक पहुंची तो माननीय के करीबियों ने उसे सरेंडर करा दिया। कहा जा रहा है कि पुलिस बुधवार को इस मामले में खुलासा कर सकती है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी गौरव गुप्ता ने वारदात के बाद अपने मोबाइल से सिम निकाल लिया था लेकिन वह सर्विलांस की तकनीकी से बच नहीं सका। वह मोबाइल में दूसरा सिम लगाकर इस्तेमाल कर रहा था जो सर्विलांस की जद में आ गया।

To Top