Uttarakhand News

उत्तराखण्ड खबर: अगर बिना मास्क पहने गए बाजार, तो नहीं मिलेगा सामान


देहरादून: यदि आप राशन व अन्य जरूरी सामान लेने के लिए बाजार जा रहे हैं तो मास्क या फेसकवर जरूर पहन लें। ऐसा नहीं करने पर आपको खाली हाथ लौटना पड़ सकता है। जी हां यह फैसला जनरल मर्चेंट एसोसिएशन की कार्यकारिणी 2020-21 में लिया गया है। जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान विवेक अग्रवाल ने बताया यह निर्णय लिया गया कि जो भी ग्राहक बिना मास्क पहनकर आएंगे या शारीरिक दूरी का पालन नहीं करेंगे, उन्हें सामान नहीं बेचा जाएगा।

गुरुवार को आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में महावीर प्रसाद गुप्ता को मंत्री, अजय गर्ग को कोषाध्यक्ष, सुधीर अग्रवाल को उप प्रधान, अशोक ठाकुर को उप मंत्री बनाया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में आशीष मित्तल, मोहनलाल विरमानी, राम कुमार गोयल, मुनीश विरमानी, ज्ञान प्रकाश, राजेंद्र वाधवा, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, अनिल गोयल, हरिओम महावर, आयुष जैन, सुरेंद्र गोयल, सौरभ भटनागर व नवीन गोयल को शामिल किया गया।

Join-WhatsApp-Group

कार्यकारिणी के गठन के अवसर पर आयोजित बैठक में बाजार खुलने के समय को सुबह नौ से शाम छह बजे तक करने पर सहमति बन गई। साथ ही यह भी तय किया गया कि रविवार की पूर्ण बंदी में व्यापारी पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, पूर्व मंत्री राकेश अरोड़ा, संरक्षण सुधीर जैन आदि भी उपस्थित रहे।

To Top