देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने बड़ा फैसला लिया गया था। कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु राज्य में 23 24 और 25 अप्रैल यानी शुक्रवार शनिवार और रविवार को सभी सरकारी कार्यालय बंद करने के आदेश जारी हुए थे, इस दौरान दफ्तरों को सैनेटाइज कराने का काम किया जा रहा था।
अब इस अवधि को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य में अब शासकीय कार्यालय, 26, 27 और 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे। कुछ देर पहले सचिव पंकज कुमार पांडे द्वारा आदेश जारी किया गया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे तथा अपने मोबाइल को स्विच ऑन रखेंगे। उन्हें किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय बुलाया जा सकता है।
28 अप्रैल 2021 तक उत्तराखंड में बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर pic.twitter.com/DnKTRImjGX
— haldwanilive (@haldwanilive1) April 24, 2021