Regional News

उत्तराखंड: पुलिस ने नहीं जाने दिया तो बाइक से दूल्हे के पास बॉर्डर पर पहुंच गई दुल्हन


हल्द्वानी: लॉकडाउन के वजह से राज्य में कई लोगों ने शादी समारोह को पीछे कर दिया है। कई बारात को तो पुलिस ने वापस लौटा है। कल ही सरकार ने राहत दी थी। डीएम की अनुमति लेकर केवल 5 बारातियों के साथ शादी कर सकते हैं, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। आज उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश बॉर्डर से एक मामला सामने आ रहा है, जहां दुल्हन पक्ष के अनुमति नहीं लेने के वजह से शादी टूटने की कगार पर आ गई थी।

बारात यूपी के मिलक गांव ( रामपुर) से उत्तराखंड के रुद्रपुर आ रही थी। मिलक निवासी खेमकरण ( की शादी रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में थी। उत्तराखंड की सीमा पर पहुंचने पर रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के सामने बनाए गए चेक पोस्ट पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। बारात में कुल तीन लोग थे। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि दुल्हन पक्ष द्वारा शादी की अनुमति नहीं ली है, जबकि दूल्हे के पास अनुमति थी लेकिन पुलिस ने उसे आगे नहीं जाने दिया। इसके बाद वधु पक्ष के लोग दुल्हन को बाइक से बॉर्डर पर लेकर पहुंचे और वहां दोनों की स्क्रीनिंग कराई। इसके बाद दोनों की शादी हो सकी।

दूल्हे के पास एसडीएम मिलक की परमिशन थी, लेकिन उत्तराखंड में दुल्हन पक्ष के पास  शादी कराने की कोई परमिशन नहीं थी। जिस कारण दुल्हन व उसके परिवार के लोगों को बॉर्डर पर बुलाया गया। दुल्हन बाइक पर बैठकर बॉर्डर पर पहुंची। स्थानीय मजिस्ट्रेट गोविंद बिष्ट ने दुल्हन को वहीं बुलाकर यूपी जाने की इजाजत दे दी।इसके बाद दोनों की शादी यूपी में किसी मंदिर में हुई।

To Top