Uttarakhand News

अभी-अभी जारी हुआ मेडिकल बुलेटिन, उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 332


अभी-अभी जारी हुआ मेडिकल बुलेटिन, उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 332

उत्तराखंड हेल्थ डिपार्टमेंट में कुछ देर पहले मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। एक बार फिर राज्य में तेजी से कोरोना वायरस के मामले तेजी देखने को मिली है। सोमवार को उत्तराखंड में 15 मरीज सामने आए हैं। दो मामले चमोली, एक मामला देहरादून, तीन मामले हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल तीन, पिथौरागढ़ एक, टिहरी एक और चार ऊधमसिंह नगर से मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कोरोना वायरस संक्रमतों की संख्या 332 हो गई है जबकि इस बीमारी के चलते 4 लोगों की मौत भी हुई है।

uttarakhand medical bulletin 25 may 2pm

एक राहत वाली बात ये है कि राज्य में ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। उत्तराखंड में 58 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। राज्य में अभी 267 एक्टिव केस हैं।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले जिले वाइस- 332

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 12,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 74,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 17, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 117,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 10, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 47 और उत्तरकाशी 10 , टिहरी 10, पिथौरागढ़ में 3, चमोली 11, चंपावत 8, रुद्रप्रयाग 3 और बागेश्वर में 8 मामले सामने आए हैं। वही दो अन्य मामले प्राइवेट लैब के हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटे में रिकॉर्ड 6977 ताजा केस आए, जो लगातार चौथे दिन की सबसे ज्यादा बढोत्तरी है। जबकि इस महामारी ने 154 लोगों की जान ले ली। सोमवार सुबह नौ बजे के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल देश में 1,38,845 कोरोना केस हैं, जिनमें 77103 एक्टिव हैं और 57720 सही/डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कोरोना से देश में अभी तक कुल 4021 मौते हुई हैं।

इसी के साथ भारत आज सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में नंबर 10 पर पहुंच गया है। भारत में कोरोना वायरस महामारी का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। तब से अबतक करीब एक लाख 38 हजार 845 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बड़ी बात यह है कि भारत संक्रमित देशों की सूची में टॉप-10 में शामिल हो गया है। इस सूची में अमेरिका टॉप पर है, इसके बाद ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और तुर्की हैं।

To Top