कोरोना काल में उत्तराखंड में लगातार नियमों में बदलाव हो रहा है। राज्य सरकार से हर फैसले पर जनता की नजर बनी हुई है। इसी क्रम में प्रसिद्ध केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बाबा के भक्तों को अगले महीने से हेली सेवा मिल सकती है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते अभी तक केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन शुरू नहीं हो पाया है जबकि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने मार्च माह में ही सिरसी, फाटा, गुप्तकाशी से हेली सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया था।
कोरोना वायरस के बीच केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खोलने का फैसला लिया गया था। हालांकि बीमारी के फैलने के खतरे को देखते हुए इस बार तीर्थ यात्रियों दर्शन की इजाजत नहीं थी। यूकाडा ने इस बार केदारनाथ हेली सेवा के लिए समय पर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी थी। लेकिन लॉकडाउन और बिना यात्रियों के हेली सेवा का संचालन बंद रहा। एक जुलाई से सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरू की और 25 जुुलाई से प्रदेश से बाहर के यात्रियों को कोविड सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आने का नियम लागू किया गया।
सरकार केदारनाथ के लिए हेली सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर में हेलीकॉप्टर की सेवा बाबा के भक्तों को मिल सकती है। फिलहाल सीमित संख्या में ही चारधाम यात्रा का संचालन किया जा रहा है। उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष रविनाथ रमन का कहना है कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। फिलहाल सीमित संख्या में ही तीर्थ यात्रियों को अनुमति दी जाएगी। केदारनाथ हेली सेवा शुरू करने के लिए शासन स्तर पर विचार चल रहा है।
हेली सेवा के संचालन के शुरू होने के बाद तीर्थयात्री कम वक्त में दर्शन पूरे कर लेंगे और हो सकता है कि तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी का फैसला भी लिया जाए। फिलहाल सभी की नजर सरकार की ओर है क्योंकि अंतिम फैसले कोरोना वायरस को देखते हुए उसे ही लेना है।