हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के चलते कई लोगों को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल साबित हो रहा है। इस चिंताजनक स्थिति में लोगों की सहायता करने के लिए कई संस्थान व लोगों हाथ बढ़ाया है। इस क्रम में आज हम आपकों एक ऐसी टीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो शान्तिपुरी, नग्ला , पन्तनगर ,किच्छा और आसपास के दर्जनों गांवो में सेवा कार्य कर रहे हैं।
गरीबों के मसीहा बने यह 6 लोगों की टीम सुबह से शाम तक राशन और भोजन इन गरीब परिवारों को मुहैया कराते हैं जिससे की इन परिवारों के चूल्हे जल सके और इनके बच्चे भूखे ना रहे। यह जिम्मेदारी उठाते हुए ये लोग लगातार नेक कार्य कर रहे हैं। इस टीम का कार्य विनोद कोरंगा, राजेंद्र पटवाल , नारायण कोरंगा , अतुल वर्मा, सोनू कार्की , चंदन कोरंगा कर रहे है। इस कार्य के चलते क्षेत्र के अन्य लोग भी प्रेरणा ले रहे हैं और अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं। लोगों को सीख मिल रही है कि वह ऐसे कठिन समय में अधिक से अधिक लोगों की मदद करें। ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आए जिन्हे भोजन और अन्य समान की जरूरत है। इससे उत्तराखंड के हर शहर हर जिले में इसी तरह से लोग सेवा के काम में आगे बढ़ते रहें और हर एक गरीब और असहाय परिवार और मध्य वर्गीय परिवार को भी राशन मिल सके जिससे कि उन परिवारों को इस लॉ डाउन की स्थिति में भूखे प्यासे जीवन यापन ना करना पड़े ।
बता दें कि उत्तराखंड में 22 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है। केद्र सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है। उत्तराखंड में राज्य सरकार ने 9 ग्रीन जिलों को शनिवार को छूट दी थी जिसे रविवार रात को वापस से ले लिया गया। राज्य में कोरोना वायरस के 51 मामले सामने आए हैं।