देहरादून: Uttarakhand के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने के लिए सरकार बड़े कदम उठा रही है। दो दिन में सबसे पहले सरकार ने लिंक जारी किया है, जिसमें उत्तराखंड ( Uttarakhand) का कोई व्यक्ति जो बाहर फंसा है वो पंजीकरण कर सकता है। इसके अलावा सरकार ने अब 15 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, इन नंबरों पर कॉल कर आप अपनी जानकारी दे सकते हैं। Covid-19 महामारी के चलते उत्तराखंड (Uttarakhand) में 22 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है जो 3 मई तक रहेगा। इस दौरान राज्य से बाहर नौकरी , पढ़ाई और अन्य चीजों के लिए बाहर गए लोग फंस गए। कुछ वक्त पहले सरकार कोटा से सैंकड़ों बच्चों को वापस लाई थी। इसके बाद अन्यों की उम्मीद जगी थी। दो दिन पहले गृह मंत्रालय ने भी राज्यों के लोगों को वापस लाने के हेतु गाइडलाइन जारी की थी और उसमें राज्यों को जरूरी निर्देश दिए गए थे।
उत्तराखंड ने सरकार द्वारा (Registration Link) के साथ कुछ फोन नंम्बर्स (Helpline Numbers) जारी किए हैं, जिनमें बाहरी राज्यों में फंसे लोग अपना विवरण दर्ज करा सकते हैं। यह फोन नंम्बर्स लोगों की जानकारी जुटाने में बहुत मददगार साबित होंगे। आप ये नंबर नोट कर लीजिए
सरकार ने कुछ और दूरभाष नंम्बर उपलब्ध कराए हैं। 1) पुलिस लाइन कोविड कंट्रोल रूम- 01352722100 2) एस•डी•आर•एफ कंट्रोल रूम – 01352410197, 9456596190
दो दिन में लोगों को अपने घर भेजने के लिए सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तराखंड के जिलों में फंसे लोगों को निकालने का भी प्लान तैयार कर लिया गया। बसों के द्वारा उन्हें घर पहुंचाया जाएगा और परिवहन विभाग ने चालकों को अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस की संख्या 57 पहुंच गई है और इनमें से 36 लोग ठीक भी हो गए हैं।