हल्द्वानी: हरियाणा के गुरुग्राम से लोगों का उत्तराखंड पहुंचने का सिलसिला जारी है। आज सैकड़ों प्रवासी हल्द्वानी पहुंचे। प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को वापस लाने का प्रयास कर रही है। लाखों की संख्या में उत्तराखंड के लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। यह संख्या करीब 1 लाख 70 हजार से ज्यादा। हेल्पलाइन नंबर और पंजीकरण लिंक के जरिए सरकार यह डाटा जुटा पाई है। शुक्रवार की देर सांय 26 उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों द्वारा 957 उत्तराखण्ड यात्रियों को लेकर देर सांय रामनगर तथा हल्द्वानी पहुंची।
इन बसों के जरिये जनपद नैनीताल के ओखलकांडा, खैरना, सुयालबाडी, मुक्तेश्वर, रामगढ धारी तथा हल्द्वानी के यात्री पहुंचे, बहुत से यात्री सपरिवार तथा छोटे बच्चोें के साथ भी थे। अपने वतन की सरजमी पर पहु चकर यात्रियों की आखों मे आंसू छलक उठे।
उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य की देखरेख मे सभी पहुंचे यात्रियों का थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उनको सोशल डिस्टेंस आदि का भी अनुपालन कराया गया। सभी यात्रियोें को प्रशासन की ओर से भोजन के पैकेट तथा पानी की बोतलें भी दी गई। सभी औपचारिकताओं के बाद सभी यात्रियों को उनके गन्तव्यों की ओर रवाना किया गया। इस मौके पर आरटीओ राजीव मेहरा, एआरटीओ संदीप वर्मा,तहसीलदार प्रहृलाद राम आर्य तथा स्वास्थ्य विभाग के टीमंे भी मौजूद था।