Uttarakhand News

उत्तराखंडः IIT के छात्र ने खाया जहर, पास में मिला नोट और दवाईयां


देहरादूनः राज्य में खुदकुशी के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रुड़की से सामने आया है। जहां आईआईटी के एक छात्र ने छात्रावास के कमरे में जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और फिर छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

बता दें कि कनार्टक के मैसूर निवासी एक युवक एमटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है। छात्र आईआईटी परिसर स्थित आजाद विंग भवन में रहता है। शनिवार सुबह छात्र के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इस पर दोस्त महेंद्र टीके ने खिड़की से झांककर देखा तो छात्र फर्श पर बेसुध पड़ा था। उसने इसकी सूचना आईआईटी के सुरक्षाकर्मियों को दी। सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में छात्रावास का दरवाजा तोड़कर छात्र को बाहर निकाला। 

पुलिस को उसके पास कई दवाओं की शीशियां पड़ी मिली। छात्र के मुंह से झाग निकल रहा था। वहीं, छात्र के कमरे से एक नोट भी बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल भेजा। यहां उसकी हालत नाजुक होने पर छात्र को हरिद्वार के एक अस्पताल में भेजा गया है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह का कहना है कि छात्र का इलाज चल रहा है। पुलिस ने परिवारवालों को मामले की सूचना दे दी है।

To Top