Uttarakhand News

हल्द्वानी लाइवः संग्दिध परिस्थितियों में पड़ा मिला जेल कर्मी का शव, मचा हड़कंप


नैनीतालः अल्मोड़ा-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में तब हड़कंप मच गया जब पेट्रोल पंप के पास सड़क से नीचे पूर्व फौजी और जेल कर्मचारी का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चला पाएगा।

बता दें कि मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने हाईवे में पेट्रोल पंप के पास सड़क से 10 फुट नीचे एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसपी राजीव मोहन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को शव के पास से मोबाइल, पर्स और कैंटीन कार्ड मिला। इसके वजह से शव की पहचान प्रकाश लाल साह (48) पुत्र पूरन लाल साह निवासी सरला रौतेला शीतलाखेत अल्मोड़ा के रूप में हुई। प्रकाश सेना से सेवानिवृत्त थे और वर्तमान में नैनीताल जेल में संविदा पर कार्यरत थे। प्रकाश जेल परिसर में ही रहते थे। और चार दिन पहले छुट्टी पर घर गए थे। मंगलवार को उन्हें नैनीताल जेल में ड्यूटी पर पहुंचना था।

Join-WhatsApp-Group

पुलिस को घटनास्थल के पास पानी का टूटा पाइप मिला है। मृतक के सिर में खरोंच के निशान मिले हैं। साथ ही मुंह से झाग निकल रहा था। मौके पर मिले पर्स सेे 4200 रुपये मिले हैं। एसएसआई मनवर सिंह ने बताया कि परिवारवालों के सामने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया है। एएसपी राजीव मोहन का कहना है कि स्थानीय लोगों ने मृतक को सोमवार शाम भवाली में देखा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top