नई दिल्ली: हर वक्त सैलानियों के दिल में बसने वाली सरोवर नगरी खाली होगी किसी ने सोचा नहीं था। नैनीझील में नौका नहीं होगी ये कोई सपने में भी सोच सकता है। मॉल रोड पर चहलकर्मी नहीं हो रही होगी इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है लेकिन ये रविवार को हुआ है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों से जनता CURFEW अपनाने के लिए कहा था। देश की रक्षा करने हेतु नैनीताल के लोगों ने पीएम की अपील का सम्मान किया और बाहर नहीं निकले। सुनसान नैनीताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरे देशभर से लोग वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कोरोना वायरस ने भारत में पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसी लिए लोगों की सुरक्षा को लेकर पीएम ने जनता CURFEW लगाने के लिए कहा। कोरोना वायरस आपसी मेल से फैलता है और हमें इसी चैन को तोड़ना होगा।