हल्द्वानी: स्थापना दिवस के मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सभी वर्गों में पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस लिस्ट में हल्द्वानी गौलापार निवासी कमल कन्याल भी शामिल रहे। कमल अंडर-19 में बेस्ट बल्लेबाज और पुरुष टीम में EMERGING खिलाड़ी चुने गए। कमल ने पूरे सीजन हजार से ज्यादा रन बनाए थे। शानदार बल्लेबाजी के बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी में मौका मिला। महाराष्ट्र के खिलाफ डेब्यू में उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा और दूसरी पारी में फिफ्टी जमाई।
पूरे सीजन खूब बोला कमल कन्याल का बल्ला
अंडर-19 के पूरे सीजन में कमल ने 4 शतक जड़े। वनडे में कमल ने 4 पारियों में 243 रन बनाए थे, जिसमें दो फिफ्टी और एक शतक शामिल है। कूच बिहार ट्रॉफी के 9 मैच में 805 रन कमल के बल्ले से निकले। तीन शतक जिसमें एक दोहरा शतक जमाया। पूरे सीजन उन्होंने 24 पारियों में 1241 रन बनाए। 2019-2020 में उत्तराखंड की ओर से घरेलू सीजन ( OVERALL) में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस कामयाबी के बाद कमल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खुशी व्यक्त की। उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का धन्यवाद किया। कमल हल्द्वानी की कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करते हैं।
आसान नहीं थी क्रिकेट की राह
बता दे कि कमल कन्याल कुछ वर्ष पहले कैंसर से पीडित थे। उन्होंने युवराज की तरह कैंसर को मात दी और फिर उत्तराखंड के लिए क्रिकेट खेला। वह साल 2018 से घरेलू टीम का हिस्सा हैं। कमल के परिश्रम की तारीफ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी कर चुके हैं। कमल कन्याल जैसे खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों को अपने काम से प्रेरित कर रहे हैं। खेल के मैदान के बाहर भी वह एक चैंपियन हैं और एक बार फिर उन्होंने ये साबित किया है। कमल कन्याल को आगामी घरेलू सीजन के लिए हल्द्वानी लाइव डॉट कॉम की ओर से हार्दिक बधाई।