Uttarakhand News

सच में कमाल का है हल्द्वानी का कमल कन्याल, रणजी डेब्यू में शतक जड़ रचा इतिहास


हल्द्वानी: उत्तराखण्ड में साल 2019/2020 क्रिकेट सीजन की बात जब भी होगी तो कमल कन्याल का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। इस खिलाड़ी के बल्ले ने पूरे सीजन रन बरसाए है। हर पारी ने एक नया मुकाम हासिल किया है और अब फैंस उसे नीली जर्सी में देखने के लिए बेताब हैं। अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन के इनाम के रूप में उन्हें रणजी टीम में जगह दी गई और पहले ही मैच में हल्द्वानी ( गौलापार) निवासी इस लड़के ने कमाल कर दिया। कमल ने अपने रणजी डेब्यू में महाराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़ इतिहास रच दिया है। वह उत्तराखण्ड की ओर से ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। कमल ने 101 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने कुल 17 चौके जड़े। बात इस सीजन की करें तो कमल से पहले सौरभ रावत ने उत्तराखण्ड की ओर से शतक बनाया था।

इससे पहले अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तराखण्ड ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और कमल का योगदान उसमें सबसे ज्यादा रहा था। इस खिलाड़ी ने 9 मैच में 805 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 शतक और तीन फिफ्टी भी निकली। कमल का बेस्ट स्कोर 206 रहा। सीजन की शुरुआत से कमल के बल्ले से अपना शोर मचाना शुरू कर दिया था। उन्होंने वनडे के 4 मुकाबलों में 1 शतक और दो फिफ्टी जमाई थी।

उत्तराखण्ड टीम ने महाराष्ट्र को अपने आखिरी रणजी मुकाबले के पहले दिन 207 रनों पर ढेर कर दिया था। उत्तराखण्ड अब मजबूत स्थिति पर है और ऐसा लगा रहा है कि पहली बार वो इस सीजन किसी टीम पर बढ़त बनाने में कामयाब हो जाएगा। बता दें कि उत्तराखण्ड के लिए यह रणजी सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई है। इसके चलते कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आखिरी मैच में जगह दी गई है।

To Top