National News

ले लिया बदला,पुलवामा अटैक के मास्टर माइंड अब्दुल रशीद गाजी को सेना ने मौत के घाट उतारा-सूत्र


नई दिल्ली: पुलवामा में आतंकी हमले को कर पूरे भारत में कोहराम मचाने वाले मास्टर माइंड अब्दुल रशीद गाजी के मारे जाने खबर सामने आ रही है। 14 फरवरी के बाद पूरा देश बदले की आग में जल रहा था।  CRPF के ऊपर हुए हमले के बाद अब सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी। खबरों के मुताबिक इस मुठभेड़ में पुलवामा अटैक का मुख्य मास्टर माइंड आतंकी गाजी ढेर हो गया है। इसी के साथ इस एनकाउंटर के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स के एक मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं। पुलवामा में देर रात से चल रहे इस एनकाउंटर के बाद गृह मंत्रालय हरकत में आ गया है और अब वहां उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है। वहीं, पाकिस्‍तान की ओर से पुंछ में संघर्षविराम का उल्‍लंघन किए जाने की भी सूचना है। पुंछ से पीओके स्थित रावलकोट जाने वाली बस सेवा स्‍थगित कर दी गई है।

ग़ाज़ी रशीद जैश का टॉप कमांडर है जो IED एक्सपर्ट भी है। जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर अपने भतीजे के जरिए घाटी में आतंकी हरकतों को अंजाम देता था। लेकिन पिछले साल ऑपरेशन ऑलआउट के दौरान सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया था। जिसके बाद से ही मसूद अजहर ने कश्मीर की जिम्मेदारी गाजी राशीद को दी थी।गौरतलब है कि 14 फरवरी यानी गुरुवार को पुलवामा में ही सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। इस घटना के बाद सेना और सुरक्षाबल एक्शन में हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। पाकिस्तानी संगठन की तरफ से हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिशें तेज कर दी है।

Join-WhatsApp-Group
To Top