हल्द्वानीः कुमाऊं विश्व विद्यालय में आए दिन मुन्ना भाई जैसे छात्र देखने का मिल रहे है । परीक्षा में हर रोज कई फर्जी छात्र पकड़े जा रहे हैं, पर अब ये छात्र परीक्षा केन्द्र तक भी जाने को तैयार नहीं है । दरअसल अब इन छात्रों का नेटवर्क इतना तेज हो गया है कि अब ये छात्र घर बैठे ही अपना रिजल्ट और डिग्री बना लेते हैं । इसी बीच विदेश में नौकरी पाने के लालच में कुछ छात्र फर्जी डिग्री बनवा रहे हैं ।फर्जी रिजल्ट और डिग्री बनाने का मामला तब सामने आया जब 19 छात्रों की डिग्री के सम्बध में एजुकेशन सेंटर कनाडा के साथ ही आस्ट्रेलिया हाई कमीशन ने सभी डिग्रियों के सत्यापन के लिए कुमाऊं विश्व विद्यालय विद्यालय से जानकारी मागी,जिसके बाद कुमाऊं विश्व विद्यालय को इस फर्जीवाडे़ की जानकारी प्राप्त हुई ।
साहस होम्योपैथिक की यह वीडियो टिप्स करेगी हाइड्रोसील की छुट्टी, जरूर देखें
जिसके बाद विश्व विद्यालय को पाता चला की इस कार्य को करने का लिए फर्जी लेटर हेड , मोहर इस्तेमाल कर दी गई थी । इस के बाद एक्शन लेते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय पंत ने ई-मेल भेजकर इन फर्जी डिग्रीधारकों से जानकारी जुटाई और मंगलवार को कुलसचिव डाँ. महेश कुमार की ओर से मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी और सभी के खिलाफ फर्जीवाडे की जानकारी दी है ।