Uttarakhand News

उत्तराखंड पर सभी की नजरें, पिछले दो दिन के लॉकडाउन में कोरोना का रहा था ये हाल


पिछले दो दिन के लॉकडाउन में कोरोना का रहा था ये हाल, सभी नजरें आंकड़ों पर

हल्द्वानी: बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर राज्य के 4 जिलों में शनिवार-रविवार का लॉकडाउन लगाया है। नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार में दो दिनों के लिए बाजार बंद रहेगा। पिछले 14 दिन उत्तराखंड के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे हैं और कोरोना वायरस के आंकड़े 2000 पार कर गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस की कुल संख्या 6 हजार के पास पहुंच गई है। जिस गति से मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि लॉकडाउन की अवधि में ही ये आंकड़ा छू जाएगा। सबसे चिंताजनक विषय है रिकवरी रेट का 60 प्रतिशत के पास आना जो एक वक्त में 80 प्रतिशत से ऊपर था। शुक्रवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 272 मामले सामने आए थे।

बात पिछले हफ्ते लगे लॉकडाउन की करें तो शनिवार को 174 और रविवार को 239 केस सामने आए थे। दोनों दिन मिलाकर 95 मरीज कोरोना वायरस को हराने में कामयाब हुए थे। लॉकडाउन वाले जिलों के आंकड़ों पर गौर करें तो लॉकडाउन के दो दिनों में देहरादून में 108 मामले, हरिद्वार में 177 मामले, नैनीताल में 43 मामले और ऊधमसिंह नगर में 58 मामले सामने आए थे। दूसरी बार लगें लॉकडाउन से पहले सभी जिलाधिकारियों के सुझाव सरकार ने मांगे थे और वह भी लॉकडाउन के पक्ष में रहे।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 5717 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 258
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 87
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1319
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1042
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 896
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 190
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 87
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 68
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 492
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 951
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 150

To Top