Uttarakhand News

रुद्रपुर में 16 जुलाई तक लगा लॉकडाउन, जरूर जानें ये 13 नियम


रुद्रपुर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। ऊधमसिंह नगर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है। आज रात 12 बजे से शहर में लॉकडाउन लागू होगा। इस दौरान केवल मेडिकल सेवाओं की छूट दी गई है। राजकीय ऑफिसों को नियमों के साथ खोला जाएगा। आम जनता की एंट्री पूर्ण रूप से बंद रहेगी। बैंक भी केवल 4 घंटे के लिए खोले जाएंगे।

 उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को 71 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 38 मामले ऊधमसिंह नगर जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा 11 हरिद्वार, सात देहरादून, छह नैनीताल गढ़वाल, पांच पौड़ी गढ़वाल, दो अल्मोड़ा, एक-एक मामले टिहरी गढ़वाल और चमोली में सामने आए हैं। वहीं, 70 लोग पूरी तह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3608 हो चुकी है, जिनमें से 2856 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान में 671 मामले एक्टिव हैं, जबकि 49 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 32 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

Join-WhatsApp-Group
To Top