देहरादून: कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में इस वायरस ने 17 लोगों की जान ले ली है। संक्रमित लोगों का आंकड़ा 700 पहुंच गया है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच लोग पाए गए हैं। राज्य में लॉक डाउन लगा हुआ है। सीमित वक्त के लिए दुकाने खोलने का आदेश शासन की तरफ से दिया गया है। प्रशासन की टीमें लगातार नजर बनाए हुए हैं लेकिन कुछ इलाकों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
लॉकडाउन के बाद भी सब्जी मंडियों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। चेतावनी के बाद भी लोग इस बीमारी को हल्के में ले रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। देहरादून की निरंजनपुर मंडी में उमड़ रही लोगों की भीड़ को कम करने के लिए इसे केवल रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक खोलने का बड़ा फैसला लिया गया है। इस बारे में प्रशासन और मंडी समिति की बात हो गई है। यानी अब मंडी अब सुबह सात बजे से दिन के एक बजे तक नहीं खुलेगी। मंडी में इस वायरस का फैलने का खतरा इसलिए भी अधिक हो रहा था क्योंकि व्यापारियों के अलावा आम जनता भी सब्जी खरीदने पहुंच रही थी, जिसके बाद ये अहम फैसला लिया गया है।
बता दें कि मंगलवार को सुबह सात बजते ही निरंजनपुर स्थित मंडी में भीड़ उमड़ने लगी। लोगों ने फल-सब्जियों की खूब खरीददारी की। 10 बजे भी मंडी में खरीददारों की भीड़ मौजूद थी। हालात बेकाबू होते देख मंडी समिति ने पुलिस बुला ली। मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि मंडी के गेट पर भी नोटिस चस्पा किया गया है कि 10 बजे मंडी बंद कर दी जाएगी। लोगों से अधिक भीड़ न करने की भी अपील की गई थी लेकिन हालात ना सुधरने पर ये फैसला लिया गया।