रुद्रपुर: देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को इसका ऐलान किया था। कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमितों का आंकड़ा 1300 हो गया है तो वहीं मरने वालों की संख्या भी 30 से पार हो गई है। राज्यों ने अपने बॉर्डरों को बंद कर दिया है। बॉर्डर बंद होने से रामपुर के एक युवकी की शादी टल गई।
खबर के अनुसार खेड़ा निवासी रहमान खान ने भी सोमवार को होने वाली शादी के लिए कुछ दिन पहले अनुमति ले ली थी। सोमवार को वह अपने तीन अन्य परिजनों के साथ कार से बरात लेकर रामपुर के शाहबाद जा रहा था। रामपुर रोड पर हो रही चेकिग में पुलिस ने दूल्हे के वाहन को रोक लिया। जब रहमान के परिजनों ने पुलिस कर्मियों को पास दिखाया तो उन्होंने उसे स्वीकार नहीं किया।
संक्रमण के खतरे को देखते हुए एहतियातन पुलिसकर्मियों ने उन्हें वापस रुद्रपुर को लौटा दिया गया। राज्य से इस तरह के कई मामलों सामने आ चुके हैं। कही शादी कैंसल हो गई तो कही शादी में भीड़ होने से पुलिस दूल्हे को ही पुलिस थाने ले आई। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 7 मामले सामने आ चुके हैं। हालात को काबू करने के लिए प्रशासन लगातार कोशिशों में जुटा हुआ है।