Uttarakhand News

उत्तराखंड में 23 मामले सामने आए लेकिन ठीक होने वालों की संख्या ने भी तोड़ा रिकॉर्ड


उत्तराखंड में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है। बुधवार दोपहर को जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 53 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इन में से 22 देहरादून से हैं, तीन अल्मोड़ा से, 15 उधम सिंह नगर जिले से हैं और 9 हरिद्वार से हैं।

राज्य में 23 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। उत्तराखंड में 730 एक्टिव केस हैं। आज सामने आए मामलों पर गौर करें तो 6 मरीज देहरादून से, 3 मरीज हरिद्वार से, 6 मरीज नैनीताल से, एक मरीज पौड़ी गढ़वाल से, 2 मरीज टिहरी गढ़वाल से, 4 मरीज उधम सिंह नगर से और एक मरीज उत्तरकाशी जिले से सामने आया है। इनमें 15 प्रवासी बताए जा रहे हैं।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1560 मामले..

अल्मोड़ा 74,बागेश्वर 40,चमोली 34,चंपावत48,देहरादून 402,हरिद्वार154,नैनीताल 334,पौड़ी 52, पिथौरागढ़ 51,रुद्रप्रयाग 28,टिहरी 223,ऊधमसिंहनगर 95 और उत्तरकाशी 25

बुधवार को पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 9,500 से अधिक मामले सामने आए और 279 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,76,583 हो गई है और 7,745 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 1,33,632 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,35,205 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया।

वहीं मौजूदा समय में विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73,24,876 हो चुकी है। इनमें 4,13,726 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इस बीच अच्छी बात ये है कि इस महामारी से 36,04,926 ठीक भी हुए हैं।

To Top