देहरादून: रविवार को उत्तराखंड में 1637 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 31973 हो गया है जिसमें से 21040 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। रविवार को 1009 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 12 मरीजों की मौत भी हुई है।
उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर-31973
अल्मोड़ा में 875 , बागेश्वर में 382 , चमोली में 519, चंपावत में 543, देहरादून में 7585,हरिद्वार में 6737, नैनीताल में 4126, पौड़ी में 1126, पिथौरागढ़ में 669, रुद्रप्रयाग में 488, टिहरी में 1734, ऊधमसिंह नगर में 5887 और उत्तरकाशी में 1302 मामले सामने आए हैं।
रविवार को सामने आए कोरोना वायरस के मामले-1637
अल्मोड़ा में 16 , बागेश्वर में 13 , चमोली में 7, चंपावत में 32, देहरादून में 623,हरिद्वार में 318, नैनीताल में 211, पौड़ी में 57, पिथौरागढ़ में 34, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 27, ऊधमसिंह नगर में 240 और उत्तरकाशी में 47 मामले सामने आए हैं।