Nainital-Haldwani News

राहत भरी खबर पर भी ध्यान दें, नैनीताल जिले म 133 ठीक हो गए हैं


राहत भरी खबर पर भी ध्यान दें, नैनीताल जिले में 321 मरीजों में से 133 ठीक हो गए हैं

कुछ देर पहले हेल्थ डिपार्मेंट ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 58 नए मामले सामने आए हैं। आज कोरोना वायरस के 89 मामले सामने आए हैं, दोपहर जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में 31 मामले सामने आए थे। अब कुल संक्रमण का आंकड़ा 1303 पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को ही 79 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। यह आंकड़ा अब 423 हो गया है।

शनिवार रात जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में बागेश्वर 4 ,देहरादून 6, चंपावत 6, हरिद्वार 21, नैनीताल 4, पिथौरागढ़ 8, टिहरी 6 और ऊधम सिंह नगर में 3 मामले सामने आए हैं।

Join-WhatsApp-Group
शनिवार रात जारी हुआ मेडिकल बुलेटिन

उत्तराखंड में कुल मामलों में नजर-1303

अल्मोड़ा 73,बागेश्वर 27,चमोली 33,चंपावत 45,देहरादून 358,हरिद्वार 108,नैनीताल 321,पौड़ी 43,पिथौरागढ़ 44,रुद्रप्रयाग22,टिहरी 118,ऊधमसिंहनगर 88 और उत्तरकाशी 23

कोरोना वायरस को हराने वालों की संख्या 423 हुई

अल्मोड़ा 47, बागेश्वर 11,चमोली 11, चंपावत 7, देहरादून 70, हरिद्वार 37, नैनीताल 133, पौड़ी 16, पिथौरागढ़ 1, रुद्रप्रयाग 3, टिहरी 34, ऊधमसिंह नगर 46 और उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आए हैं।

To Top