हल्द्वानी: मंगलवार को उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ा है। राज्य में 497 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं , जबकि 239 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया। कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 12961 हो गई है, इसमें से 8724 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। उत्तराखंड में अभी भी 4024 कोरोना वायरस मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस के चलते 164 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के चलते मंगलवार को 6 मौत के मामले सामने आए हैं और सभी देहरादून जिले से हैं।
मंगलवार को सामने आए कोरोना वायरस के मामलों पर नजर
अल्मोड़ा में 4, बागेश्वर में 10, चंपावत में 22, देहरादून में 99, हरिद्वार में 68,नैनीताल में 98,पौड़ी में 39, पिथौरागढ़ 1, रुद्रप्रयाग एक,टिहरी 42, ऊधमसिंह नगर 105 और उत्तरकाशी में 8 मामले सामने आए हैं।