देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले सभी पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ रहे हैं। उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कुल 2078 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।वही आज संक्रमितों की अपेक्षा 878 मरीज ठीक होने के साथ ही 26973 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस 12465 है।
शनिवार को अल्मोड़ा 43 , बागेश्वर 13 , चमोली 54 ,चम्पावत 19 , देहरादून 668 ,हरिद्वार 289 ,नैनीताल 231,पौड़ी 99 , पिथौररागढ़ 39 ,रुद्रप्रयाग 13 ,टिहरी 146 , ऊधमसिंह नगर 397 और उत्तरकाशी में 67 मरीज मिले है। वही आज 14 लोगो की मौत के साथ ही अभी तक 478 लोगो की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 40085 हो गई है।
जिलों के हिसाब से बात करें तो अब तक अल्मोड़ा में 1078, बागेश्वर में 524,चमोली में 735, चंपावत में 621, देहरादून में 10277, हरिद्नार में 8087, नैनीताल में 5033, पौड़ी में 1421, पिथौरागढ में 870, रुद्रप्रयाग में 561, टिहरी में 1976, ऊधमसिंह नगर में 7340 और उत्तरकाशी में 1562 मामले सामने आए हैं।