उत्तराखंड में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2505 हो गई है। मंगलवार दो बजे जारी हुए मेडकिल बुलेटिन में 103 मामले सामने आए हैं। जबकि 20 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 29 हो गई है। उत्तराखंड में 920 एक्टिव केस हैं और 1541 लोग ठीक हो गए हैं।
मंगलवार को सामने आए मामले पर नजर डालें तो अल्मोड़ा 11, बागेश्वर 4,देहरादून 7, हरिद्वार 9, चंपावत 1, नैनीताल 6, पौड़ी 20, टिहरी 12 और ऊधम सिंह नगर में 26 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा-2505
अल्मोड़ा में 160, बागेश्वर 63, चमोली 63, चंपावत 49,देहरादून 622, हरिद्वार 297, नैनीताल 374 , पौड़ी 129, पिथौरागढ़ 64, रुद्रप्रयाग 60, टिहरी 389, ऊधम सिंह नगर 178 और उत्तरकाशी 57 केस सामने आए हैं।