Uttarakhand News

उत्तराखंड में 1700 से ज्यादा लोगों ने कोरोना को हराया, 163 इलाकों में लॉकडाउन


हल्द्वानी: रविवार को उत्तराखंड में 4368 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 151801 हो गए हैं जिसमें से 110664 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 1748 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। इसके अलावा 44 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 2146 हो गया है।

राज्य में 35864 केस एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 72.90 प्रतिशत हो गया है।  बता दें कि रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक CURFEW घोषित कर दिया गया है। ये नियम पूरे राज्य के लिए लागू किया गया है। वहीं अब शादियों में केवल 50 लोगों की एंट्री का नियम बना दिया गया है।

Join-WhatsApp-Group

कोरोना वायरस को रोकने के लिए उत्तराखंड में लग सकता है मिनी लॉकडाउन

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 5:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 42 बागेश्वर में 46 चमोली में 43 चंपावत में 100, देहरादून में 1670 हरिद्वार में 1144 नैनीताल में 438 पौड़ी गढ़वाल में 390 पिथौरागढ़ में 72 रुद्रप्रयाग में 64 टिहरी गढ़वाल में 110 ऊधम सिंह नगर में 200 तथा उत्तरकाशी में 49 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं 163 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जहां पूरी तरह से लॉकडाउन है।

To Top