शनिवार का दिन कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड के लिए अच्छा नहीं रहा। कुछ देर पहले मेडिकल बुलेटिन में 101 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 2278 हो गई है। दूसरी ओर राज्य में कोरोना वायरस के वजह से मरने वालों की संख्या भी 27 हो गई है। मौत का एक मामला आज सामने आया है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 803 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक कुल 1433 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
शनिवार को सामने आए मामले
अल्मोड़ा में 6, चमोली में 7,देहरादून में 33, हरिद्वार में 1,पौड़ी दो, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी में 24, ऊधमसिंह नगर में 12 और उत्तरकाशी में 12 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस से एक की मौत
हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी में 66 साल की महिला की मौत हुई है। महिला को अल्मोड़ा से हल्द्वानी 16 जून को लाया गया था। वह दिल्ली से उत्तराखंड पहुंची थी। उन्हें शूगर व सांस लेने संबंधित बीमारी भी थी।