उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार दोपहर में जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में एक बार फिर आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज 51 नए मामवे सामने आए हैं। उत्तराखंड मेंं प्रवासियों के आगमन के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में अचानक से बढ़ोतरी हुई। 23 मई को 90 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया था। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य में 64 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है और वह हॉस्पिटल से घर चले गए हैं।
आज 51 मामले सामने आए मामले
अल्मोड़ा से तीन, हरिद्वार से 5,नैनीताल से 10, पिथौरागढ़ 14, टिहरी से 14, तीन प्राइवेट और ऊधमसिंह नगर से दो
उत्तराखंड के जिलों की स्थिति- कुल 400
अल्मोड़ा 15, बागेश्वर 8, चमोली 11, चंपावत 8, देहरादून 74, हरिद्नार 28, नैनीताल 136, पौड़ी 10, पिथौरागढ़ 17, रुद्रप्रयाग तीन, टिहरी 25 , ऊधमसिंह नगर 50 , उत्तरकाशी 10 और प्राइवेट लैब के 5 मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में एक्टिव केस
राज्य में 329 केस एक्टिव हैं और कुछ 64 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं।आज कुल मिलाकर 729 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। इसके अलावा आज 449 सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अभी उत्तराखंड में 3530 सैंपल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
उत्तराखंड में कोरोना से मौत
राज्य में कोरोना वायरस के चलते 4 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े
देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.45 लाख को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6535 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के 80,722 एक्टिव केस हैं और अब तक 60,490 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं, जबकि 4,167 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से महाराष्ट्र, राजधानी दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। अकेले महाराष्ट्र में 52 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले हैं।