उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दोपहर तीन बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 12,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 69,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 14, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 117,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 7, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 35 और उत्तरकाशी 10 , टिहरी 9, पिथौरागढ़ में 2, चमोली 4, चंपावत 8, रुद्रप्रयाग 3 और बागेश्वर में 6 मामले सामने आए हैं। रविवार को कुल 53 मरीजों की पुष्टि हुई है। एक मरीज बाहर के राज्य का है। उत्तराखंड में अभी तक 298 मामले सामने आ चुके हैं और 238 एक्टिव केस हैं। जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड में अब तक 56 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है।
रविवार तीन बजे के बुलेटिन में सामने आए मामलों पर नजर- अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर 0, चमोली 3,चंपावत एक, देहरादून 7, हरिद्वार शून्य, नैनीताल 32, पौड़ी एक, पिथौरागढ़ शून्य, रुद्रप्रयाग शून्य, टिहरी तीन, ऊधमसिंह नगर एक और उत्तरकाशी शून्य ।