देहरादून: कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से गति पकड़ रही है। देश की तरह उत्तराखंड में रोजाना रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में मंगलवार को 791 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई और 351 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया। इस बीमारी से 7 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा और कुल संख्या 1736 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 103602 हो गई है और अब तक 96,647 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। राज्य में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 3607 हो गई है। देहरादून जिले में 303, हरिद्वार में 185, नैनीताल में 107, पौड़ी में 75, पिथौरागढ़ में 45, यूएस नगर में 41, बागेश्वर में 11, उत्तरकाशी में 7, अल्मोड़ा में 6, रुद्रप्रयाग में 5, चमोली में 3, चंपावत में 2 और पौड़ी में एक मामला सामने आया है।
राज्य के 24 इलाकों कर दिया गया है सील
देहरादून में 12, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 8, टिहरी में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
uttarakhand coronavirus medical bulletin #containmentzone 24 in uttarakhand pic.twitter.com/HngejviK6F
— haldwanilive (@haldwanilive1) April 6, 2021