Uttarakhand News

उत्तराखंड में करीब डेढ़ लाख लोगों ने कोरोना वायरस को हराया,अपने जिले का जानें हाल


हल्द्वानी:एक बार फिर उत्तराखंड में 4 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को हराया। लोगों के ठीक होने का आंकड़ा डेढ़ लाख के करीब पहुंच गया है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस 149489 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 8517 मामले सामने आए, वहीं 4548 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसके अलावा 151 लोगों की मौत हुई। अब तक उत्तराखंड में 220351 कोरोना वायरस के मामले सामने आ गए हैं।

उत्तराखंड में 62911 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं। उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार देहरादून 3123, हरिद्वार 1045, नैनीताल 847, पौड़ी 413, टिहरी 256, ऊधम सिंह नगर में 1130 मामले आये हैं। चमोली 348, चंपावत 276, बागेश्वर में 109, अल्मोड़ा में 229, पिथौरागढ़ 212 तथा उत्तरकाशी 389 केस आए हैं।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में रिकवर होने वाले लोग, जिला वाइज़

अल्मोड़ा में 3971, बागेश्वर में 1796, चमोली में 4107, चंपावत में 2546, देहरादून में 52736, हरिद्वार में 24675, नैनीताल में 19266, पौड़ी गढ़वाल में 6198, पिथौरागढ़ में 3743, रुद्रप्रयाग में 2751, टिहरी गढ़वाल में 5014, ऊधम सिंह नगर में 17962 उत्तरकाशी में 4734 लोगों ने कोराना वायरस को हराया है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले जिला वाइज़

अल्मोड़ा में 6303, बागेश्वर में 3042, चमोली में 6349, चंपावत में 4570, देहरादून में 77611, हरिद्वार में 36635, नैनीताल में 26866, पौड़ी गढ़वाल में 10847, पिथौरागढ़ में 5254, रुद्रप्रयाग में 4012, टिहरी गढ़वाल में 8602, ऊधम सिंह नगर में 23828 उत्तरकाशी में 6432 कोरोना वायरस के केस मिले।

To Top