देहरादून: सोमवार को उत्तराखंड में 807 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 25436 हो गया है जिसमें से 17046 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। सोमवार को 973 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 7 मरीजों की मौत भी हुई है। सभी मरीजों की मौत का मामला हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से सामने आया है।
उत्तराखंड में कितने लोग हुए हैं ठीक
अल्मोड़ा में 503 , बागेश्वर में 224 , चमोली में 301, चंपावत में 221, देहरादून में 3558,हरिद्वार में 4165, नैनीताल में 2276, पौड़ी में 405, पिथौरागढ़ में 218, रुद्रप्रयाग में 177, टिहरी में 1070, ऊधमसिंह नगर में 3149 और उत्तरकाशी में 829 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है।
सोमवार को सामने आए मामलों पर नजर
अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 7, चमोली में 12, चंपावत में 19,देहरादून में 241, हरिद्वार में 73, नैनीताल में 142, पौड़ी में 84, पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 16, ऊधमसिंह नगर में 118 और उत्तरकाशी में 35 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के कुल मामले
अल्मोड़ा में 754 , बागेश्वर में 317 , चमोली में 428, चंपावत में 417, देहरादून में 5617,हरिद्वार में 5608, नैनीताल में 3429, पौड़ी में 860, पिथौरागढ़ में 444, रुद्रप्रयाग में 356, टिहरी में 1496, ऊधमसिंह नगर में 4517 और उत्तरकाशी में 1139 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के चलते हुई 348 मौत
अल्मोड़ा में2 , बागेश्वर में 1, चंपावत में 3, देहरादून में 170, हरिद्वार में 54, नैनीताल में 66, पौड़ी में 7, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में एक , टिहरी में 2, ऊधम सिंह नगर में 37 और उत्तरकाशी में 3 मौत का मामला सामने आया है।