Uttarakhand News

उत्तराखंड में 300 के पास पहुंची ठीक होने वालों की संख्या, अपने जिले का जानें हाल


उत्तराखंड में ठीक होने वालों की संख्या तीन सौ के पास है। बुधवार रात 8 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 282 हो गई है। 23 नए लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर चले गए हैं। वहीं अभी राज्य में 19 नए केस सामने आए हैं। देहरादून में एक , नैनीताल में 14 , ऊधम सिंह नगर में 1, पिथौरागढ़ में एक और चमोली में दो मामले सामने आए हैं। इसमें से 18 प्रवासी हैं और वो बाहर से उत्तराखंड पहुंचे थे। राज्य में अब कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 1085 हो गई है।

उत्तराखंड में 282 मरीज ठीक हुए

अल्मोड़ा में 15, पिथौरागढ़ में 0, देहरादून में 50, नैनीताल में 128, ऊधम सिंह नगर में 45, बागेश्वर में 6,चंपावत में 7, हरिद्वार में 13,पौड़ी में 4, रुद्रप्रयाग में 0, टिहरी में 5, चमोली 2 और उत्तरकाशी में 7 लोग ठीक हुए हैं।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल मामले-जिला वाइस

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 63,बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 21,चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 25,चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 33,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 288,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 86,नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 300,पौड़ी मेंकोरोना पॉजिटिव केस- 38, पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 28,रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 8,टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 91,उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 83 और उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 21 सामने आए हैं।

भारत में कोरोना वायरस के मामले

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या दो लाख को पार कर गई है। 15 दिनों में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले बढ़ गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 8,909 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 217 लोगों की इस दौरान मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के 1,01,497 एक्टिव मामले हैं, जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,00,302 हो गई है। महाराष्ट्र में दूसरी बार 100 से ज्यादा लोगों की एक दिन में मौत हुई है। यहां सक्रमितों की संख्या 72 हजार को पार कर गई है। राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड 1,298 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,132 हो गई है। 

To Top