हल्द्वानी: शुक्रवार को उत्तराखंड में 748 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 106246 हो गए हैं जिसमें से 97327 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 327 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा शुक्रवार को 5 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 1749 हो गया है। राज्य में 5384 केस एक्टिव हैं।
शुक्रवार को उत्तराखंड में 748 कोरोना वायरस के मामले सामने आए pic.twitter.com/FeWYSgAVU1
— haldwanilive (@haldwanilive1) April 9, 2021
गुरुवार को सामने आए मामलों पर नजर-748
देहरादून 335 ,हरिद्वार 229 ,पौड़ी 30 ,उतरकाशी 02,टिहरी 18,बागेश्वर 09,नैनीताल 22 ,अल्मोड़ा 13,पिथौरागढ़ 08,ऊधमसिंह नगर 73,रुद्रप्रयाग 00,चंपावत 06 चमोली 03 मामले सामने आए।
उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर-106246
अल्मोड़ा में 3369 , बागेश्वर में 1609 , चमोली में 3541, चंपावत में 1856, देहरादून में 33533,हरिद्वार में 16795, नैनीताल में 13736, पौड़ी में 5383 , पिथौरागढ़ में 3463 , रुद्रप्रयाग में 2344, टिहरी में 4574, ऊधमसिंह नगर में 12169 और उत्तरकाशी में 3874 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के चलते हुई 1749 मौत
अल्मोड़ा में 26, बागेश्वर में 17, चमोली 15, चंपावत में 9, देहरादून में 998 , हरिद्वार में 173, नैनीताल में 240, पौड़ी में 61, पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 10 , टिहरी में 16, ऊधम सिंह नगर में 119 और उत्तरकाशी में 17 मौत का मामला सामने आया है।