Uttarakhand News

उत्तराखंड में 1061 नए कोरोना केस सामने आए, 789 मरीज डिस्चार्ज भी हुए


देहरादून: बुधवार को उत्तराखंड में 1061 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 27211 हो गया है जिसमें से 18262 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। बुधवार को 789 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 12 मरीजों की मौत भी हुई है।

उत्तराखंड में कितने लोग हुए हैं ठीक-18262

अल्मोड़ा में 526 , बागेश्वर में 225 , चमोली में 326, चंपावत में 233, देहरादून में 3736,हरिद्वार में 4386, नैनीताल में 2344, पौड़ी में 442, पिथौरागढ़ में 273, रुद्रप्रयाग में 213, टिहरी में 1118, ऊधमसिंह नगर में 3587 और उत्तरकाशी में 853 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है।\

Join-WhatsApp-Group

बुधवार को सामने आए मामलों पर नजर-1061

अल्मोड़ा में 35, बागेश्वर में 0, चमोली में 32, चंपावत में 51,देहरादून में 251, हरिद्वार में 142, नैनीताल में 36, पौड़ी में 66, पिथौरागढ़ में 27, रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी में 82, ऊधमसिंह नगर में 265 और उत्तरकाशी में 23 मामले सामने आए हैं।

To Top